Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(401) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(A)सौंदर्य
(B)बेकारी
(C)वृक्ष
(D)फुफेरा
Answer- (D)

(402) 'प्रिय' विशेषण के साथ प्रयुक्त होनेवाली संज्ञा नहीं है-

(A)विषय
(B)कवि
(C)मित्र
(D)बैरी
Answer- (D)

(403) किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?

(A)तुमने अच्छा किया जो आ गए
(B)यह स्थान बहुत अच्छा है।
(C)अच्छा, तुम घर जाओ।
(D)अच्छा है वह अभी आ जाए।
Answer- (B)

(404) रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद है ?

(A)2
(B)3
(C)4
(D)5
Answer- (A)

(405) क्रिया का मूल रूप कहलाता है-

(A)धातु
(B)कारक
(C)क्रिया-विशेषण
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(406) निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन-सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ?

(A)फड़फड़ाना
(B)मिमियाना
(C)झुठलाना
(D)हिनहिनाना
Answer- (C)

(407) निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा ऐसा वाक्य है जिसकी क्रिया कर्ता के लिंग के अनुसार ठीक नहीं है ?

(A)राम आता है।
(B)घोड़ा दौड़ता है।
(C)हाथी सोती है।
(D)लड़की जाती है।
Answer- (C)

(408) काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते है ?

(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)क्रिया
(D)क्रिया-विशेषण
Answer- (C)

(409) 'मैं खाना खा चुका हूँ'- इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए।

(A)सामान्य भूत
(B)पूर्ण भूत
(C)आसन्न भूत
(D)संदिग्ध भूत
Answer- (B)

(410) 'चिड़िया आकाश में उड़ रही है'- इस वाक्य में 'उड़ रही' क्रिया किस प्रकार की है ?

(A)अकर्मक
(B)सकर्ममक
(C)समापिका
(D)असमापिका
Answer- (A)